There is a ban on playing loud speakers in mosques and mausoleums in Karnataka at night. A circular has been issued by the Karnataka Waqf Board regarding this. In this circular, the use of loudspeakers in mosques was banned from ten o'clock in the morning to 6 o'clock in the morning. This circular has been released on 9 March. The Waqf Board has said that the sound of loudspeakers playing in mosques and dargahs has a negative impact on human health.
कर्नाटक में मस्जिद और मजारों में रात को लाउड स्पीकर बजाने पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में रात दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई. ये सर्कुलर 9 मार्च को जारी किया गया है. वक्फ बोर्ड ने कहा है कि मस्जिदों और दरगाहों में बजने वाले लाउडस्पीकरों की आवाज से मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
#KarnatakaWaqfBoard #KarnatakaNews #KarnatakaMasjidLoudspeakers